सफेद कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग धब्बे इस जबरदस्त top ट्रिक से 1 मिनट में हटाए

कपड़ों पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग हटा देगी यह ट्रिक

दाग

                तो फ्रेंड आज मैं आपको बताऊंगा कि कपड़े पर लगे जिद्दी से जिद्दी कैसे भी दाग धब्बे हो सारे दाग धब्बे हट जाएंगे कभी-कभी क्या होता हैं कि हमारे सफेद कपड़े पर दाग लग जाते हैं तो बड़ा दुख होता हैं और जब हमारे किसी फेवरेट कपड़े पर दाग लग जाए तो बहुत ही ज्यादा गुस्सा आता हैं कपड़े पर दाग कई तरह से भी लग सकते हैं कुछ दाग मिटाए नहीं जा सकते लेकिन ज्यादातर दाग मिटाए जा सकते हैं ताजा लगे हुए दाग आसानी से चला जाता हैं लेकिन अगर दाग बहुत ही ज्यादा पुराना हो गया हैं।

             तो उसे मिटाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं इसलिए आपको तुरंत मिटाने की कोशिश जरूर करनी चाहिए सबसे पहले तो यह जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं कि हर दाग को एक ही तरीके से हम नहीं छुटा सकते हैं हर दाग को छुटाने का अपना एक तरीका और उपाय भी होता हैं मगर आप बिल्कुल भी घबराएं नहीं क्योंकि मैं आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रही हूं जिससे जिद्दी से जिद्दी दाग धब्बे भी चुटकियों में निकल जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

१. बोरिक एसिड या बोरेक्स –

बोरेक्स एक नेचुरल बूस्टर एजेंट हैं जो कटोर व भारी पानी को हल्का व नरम बना देता हैं और सफेद कपड़ों से किसी भी तरह की गंध,दाग धब्बे,पीलापन,पसीने की बदबू को भी निकालने में मदद करता है और उन्हें दिखने में सफेद और साफ भी बनाता हैं बोरेक्स की जगह आप सफेद कपड़े धोने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग भी कर सकते हैं।

 सबसे पहले हम गर्म पानी लेंगे और उसमें करीब करीब 4 चम्मच बोरेक्स पाउडर और एक चम्मच डिटर्जेंट जो भी आप घर में डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हो वह आप यहां पर ले सकते हैं पानी के साथ तीनों चीजों को मिला देंगे और इस पेस्ट को दाग वाले हिस्से में रगड़ने के लिए आपको एक टूथब्रश का इस्तेमाल करें और अपने सफेद कपड़ों को धोने से पहले इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें और इसके बाद ब्रश की सहायता से अच्छे से साफ करके धो लें आप देखेंगे कि जो भी कॉफी के दाग धब्बे होंगे वह इस मेथड से बहुत अच्छे से साफ हो जाएंगे।

२. सफेद सिरका –

 दुनिया भर के लोग सफेद सिरके को अलग-अलग तरह से अपने घर की सफाई करने के लिए इस्तेमाल करते हैं यह वातावरण को नुकसान भी नहीं पहुंचाता हैं और इसके अलावा यह सफेद कपड़े में लगे दाग को कम करने में मदद करता हैं इसमें एसिड कंपाउंड होते हैं जो कपड़ों के फाइबर में अंदर तक जाकर दाग को पूरी तरह से हटा सकता है.

इतना ही नहीं इसमें एक और भी खूबी हैं सफेद सिरका बाजार में बिकने वाले प्रोडक्ट की तरह कंडीशनर जैसा काम भी करता हैं इसलिए इसका प्रयोग करने सेकपड़े पर से दाग हट जाते हैं और कपड़ा पहनने में बहुत ही ज्यादा आरामदायक भी हो जाता हैं।

 सबसे पहले तो हम गर्म पानी लेंगे और गर्म पानी में आधा कप सिरका और 1 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर जो भी डिटर्जेंट आप इस्तेमाल करते हैं वह ले सकते हैं सबको अच्छे से मिक्स कर लेंगे आप चाहे तो सफेद सिरका की जगह नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इस घोल को आप एक बाल्टी में सफेद कपड़ों में डालकर 1 घंटे के लिए रख देंगे 1 घंटे बाद आपको साफ पानी में सफेद कपड़े को धो लेना हैं और उसके बाद आप देखेंगे कि एक भी दाग धब्बे नहीं रहेंगे और कपड़े से पीलापन भी निकल जाएगा और पहले से ज्यादा चमकदार भी हो जाएंगे।

३. बेकिंग सोडा –

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल सदियों से लोग सफाई में करते आ रहे हैं इसमें एंटीबैक्टीरियल और कसैला गुण भी मौजूद होता हैं इसलिए यह कीटाणुरहित बनाने और दाग-धब्बे हटाने के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता हैं इसके अलावा कुछ लोग इसे एक नेचुरल डिटर्जेंट भी मानते हैं यह कपड़े के अंदर तक जाकर मेल और दाग को भी साफ करता हैं।

इसको सफेद कपड़े से दाग हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं इसे कई बार इस्तेमाल करने के बाद कपड़े का पीलापन भी निकल जाता हैं और उनकी चमक भी वापस आ जाती हैं। तो सबसे पहले हम एक बाल्टी में गर्म पानी लेंगे और उसमें आधा कप बेकिंग सोडा डाल देंगे और आप जो भी डिटर्जेंट इस्तेमाल करते हैं वह डिटर्जेंट पाउडर इसमें भी ऐड कर देंगे आपको एक चम्मच ही डिटर्जेंट पाउडर लेना हैं आप चाहे तो इसमें नींबू का रस भी ऐड कर सकते हैं।

    सारी चीज को अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने कपड़े में डालें और 1 घंटे के लिए छोड़ दें उसके बाद कपड़े को न्यूट्रल साबुन से धोएं जो भी आप घर में इस्तेमाल करते हैं और सांप पानी से धोने के बाद इसे सुखाएं,इसके इस्तेमाल से आप देखेंगे कि कपड़े का पीलापन भी निकल जाएगा और चमक भी वापस आ जाएगी।

४. हाइड्रोजन पेरोक्साइड –

                    कपड़ों के दाग धब्बे के लिए यह शानदार रिमूवर माना जाता हैं ऑक्सीजन युक्त पानी, जिसे हाइड्रोजन पेरोक्साइड भी कहते हैं एक नेचुरल घटक हैं जिसे कपड़ों को ज्यादा साफ और सफेद बनाने के लिए नॉर्मल वाॅश में इस्तेमाल करते हैं इसमें प्राकृतिक रूप से सफेद कपड़ों का पीलापन हटाने और खाने और पसीने के दागों से छुटकारा दिलाने के गुण भी मौजूद होते हैं।

   सबसे पहले तो आपको गर्म पानी लेना हैं और उसमें आधा कप हाइड्रोजन पेरोक्साइड को मिलाना हैं आप चाहे तो अपनी वॉशिंग मशीन में या फिर नॉर्मली हाथों से भी धो सकते हैं अगर पीले दाग कपड़े में बहुत गहराई तक जमे हुए हैं तो आप सीधे कपड़े पर स्प्रे भी कर सकते हैं उससे भी दाग धब्बे बहुत आसान तरीके से साफ हो जाएंगे और आपको बिल्कुल भी मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

५. कास्टिक सोडा –

      कास्टिक सोडा को हम सोडियम हाइड्रोक्साइड भी कहते हैं कास्टिक सोडा सिर्फ और सिर्फ कपड़े धोने में ही काम आता हैं कपड़ों से जिद्दी ग्रीस के दाग,तेल के दाग-धब्बे हटाने में भी कास्टिक सोडा का इस्तेमाल किया जाता हैं।

   सबसे पहले आपको गर्म पानी लेना हैं और उसमें एक चम्मच कास्टिक सोडा और कोई भी डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो भी कपड़े में ग्रीस के दाग,तेल दाग धब्बे लगे हो बस उस कपड़े को इसमें डाल दीजिए और सावधानीपूर्वक आपको इसमें कपड़े डालने हैं यानी कि हैंड ग्लब्स को पहले पहन लेना हैं।

और चिमटे की सहायता से इसे हम दो से तीन बार उलट-पुलट कर देंगे एक से डेढ़ घंटे के लिए छोड़ देंगे एक से 2 घंटे बाद आप देखेंगे कि इसमें जो भी ग्रीस के दाग,तेल के दाग धब्बे लगे हुए थे वह सारे साफ हो चुके हैं। और इसे रनिंग वाटर में धो लेंगे उसके बाद आप देखेंगे कि जो भी ग्रीस के दाग तेल के दाग धब्बे लगे हुए थे वह साले साफ हो चुके हैं और पर पहले जैसी चमक भी आ गई हैं।

 

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.